इलाहाबाद : एलटी ग्रेड हिंदी, प्रवक्ता के परिणाम हुए जारी, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2013 के परीक्षा परिणाम गुरुवार को किया जारी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2013 के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी किया है। चयन बोर्ड ने पिछली बैठक में जिन विषयों के रिजल्ट जारी करने का अनुमोदन लिया था उनमें से चार परिणाम जारी हो गए हैं। इसमें टीजीटी (स्नातक शिक्षक) हंिदूी एवं पीजीटी (प्रवक्ता) इतिहास, कला एवं सैन्य विज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जल्द ही पीजीटी के होने वाले साक्षात्कार में गुरुवार को सफल हुए अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा। चयन बोर्ड ने संकेत दिया है कि इसका जल्द ही साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2013 टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा 2015 में ही कराई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट का मूल्यांकन हुआ और परिणाम जारी होना भी शुरू हुए। करीब छह माह पूर्व कोरम संकट का हवाला देकर परिणाम जारी करने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। चयन बोर्ड में अध्यक्ष हीरालाल गुप्त की तैनाती होने के बाद से 2013 के लंबित रिजल्ट जारी हो रहे हैं। उसी के अनुरूप गुरुवार को टीजीटी और पीजीटी के चार विषयों के परिणाम जारी हुए हैं। माना जा रहा है कि अन्य विषयों के परिणाम भी अब तेजी से जारी होंगे, क्योंकि चयन बोर्ड में अब कोरम का कोई संकट नहीं है। 17 मई को होने वाली चयन बोर्ड की बैठक में उन विषयों के परिणाम जारी करने पर मुहर लगेगी, जिनके परिणाम ओएमआर शीट से मिलान के बाद तैयार कर लिए गए हैं।