चित्रकूट : अन्तर्जनपदीय वेलफेयर एसोशिएशन की बैठक कहा मांगें पूरी न हुईं तो 25 से लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन
चित्रकूट : अंतर्जनपदीय शिक्षक बेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। रविवार को बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि वरिष्ठता विसंगति को लेकर दो वषों से संगठन संघर्षरत है। कई बार शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा मंत्री, सचिव, निदेशक एवं जनप्रतिनिधियों के जरिए सरकार तक मांगें पहुंचाने का कार्य किया गया। संगठन ने दो-तीन बार लखनऊ में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अभी 26 अप्रैल को लखनऊ के जीपीओ पार्क में एक दिवसीय धरना दिया गया था। जिसमें प्रशासन ने लखनऊ के प्रभारी मंत्री शिवप्रसाद यादव से संगठन की वार्ता तत्काल कराई। मंत्री ने संगठन को समस्या निदान कराने का आश्वासन दिया था किंतु लगभग एक माह पूरे होने जा रहे हैं अभी तक समस्या का निदान नहीं कराया गया। संगठन विवश होकर 25 मई को अनिश्चितकालीन धरना लखनऊ में करने को मजबूर होगा। उन्होंने जिले के सभी पीड़ित शिक्षकों से धरने को सफल बनाने की अपील की।प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने कहा कि चुनावी वर्ष चल रहा है। यदि सरकार ने न्यायसंगत बात नही मानी तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदेश उप कोषाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में आज 44 हजार अन्तर्जनपदीय शिक्षक हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या लाखों में होगी। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सोनी एवं महामंत्री रामभूषण पांडेय ने कहा कि सभी अंतर्जनपदीय शिक्षक लखनऊ चलने को तैयार रहें। कुशल सिंह एवं पुष्पेंद्र पटेल ने कहा कि अपनी ताकत के बल पर सरकार को मनाएंगे। नवनीत निगम, बृजेंद्र कांत मिश्र, राजाराम सिंह,पवन पयासी, सुनील द्विवेदी, अजय सिंह, सुंदरलाल व राजेश याज्ञिक आदि शिक्षक मौजूद रहे।