यूपी में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 30 मई तक
यूपी में पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद-2016 का रिजल्ट मई के अन्तिम सप्ताह में आएगा। छात्र अपना रिजल्ट परिषद की वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। चयनित छात्रों की काउंसलिंग जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी। इस वर्ष पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में करीब 4.70 लाख छात्र शामिल हुए हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि एक मई को हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 से 30 मई के बीच जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों की कॉपियों को स्कैन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट नाम, पंजीकरण संख्या व जन्मतिथि के माध्यम से वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। इसके बाद चयनित छात्रों की काउंसलिंग जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी।
काउंसलिंग के दौरान छात्रों की सहायता के लिए प्रदेश में 73 केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं लखनऊ में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, राजकीय पॉलीटेक्निक और लखनऊ पॉलीटेक्निक को सहायता केन्द्र बनाया गया है। यहां पर छात्र काउंसलिंग से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को काउंसलिंग फीस ऑनलाइन जमा ही करनी होगी।