अधिसूचना जारी किए बगैर अनुबंध अध्यापकों को रेगुलर करने का मामला सामने आने पर विभाग में हड़कंप है।
तमाम कोशिशों के बावजूद स्कूलों से शिक्षकों के नदारद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को बीएसए ओपी यादव और खंड शिक्षाधिकारियों ने अभियान चलाकर जिले के 40 प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर सूचना के स्कूल से गायब रहने, मिड-डे मील में अनियमितता मिलने और स्कूल बंद रहने के आरोप में 44 शिक्षकों को निलंबित किया गया, जबकि 48 शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।
बीएसए ने कैंपियरगंज, जंगल कौड़िया और चरगांवा ब्लॉक में स्कूलों की जांच की, जबकि खंड शिक्षाधिकारी इंद्रजीत कुमार व अरुण सिंह ने खोराबार व ब्रह्मपुर ब्लॉक तथा जनार्दन यादव, बीके राय ने उरुवा, खजनी और बेलघाट में स्कूलों की जांच की।
बीएसए ने बताया कि खोराबार ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर की सरिता गुप्ता, संध्या रानी, सरोज गुप्ता, नसीम फातिमा, पूनम राय, ब्रह्मपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डुमरी के संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय पकड़पुरा के विमल किशोर, जंगल कौड़िया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चिउटहा की शालू मिश्रा, शालिनी दुबे, साफिया खान, किरन यादव, अजय सिंह, अर्चना चौधरी, मृदुलता सिंह, प्राथमिक विद्यालय जंगल कौड़िया प्रथम की सबीना बेगम, चंद्रप्रभा पांडेय, प्रतिभा पांडेय, वंदना सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, निधि गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय जंगल कौड़िया द्वितीय की रीता मिश्रा, कुसुमलता, प्राथमिक विद्यालय भुईधरा की अर्चना मालवीय, कैंपियरगंज ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेतवर प्रथम की विनीता, प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर के सुनील कुमार कन्नौजिया, उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय एकडंगा की ऋचा दुबे, सत्य प्रकाश, अशोक कुमार, वंदना दुबे, राजमती, स्नेहलता मिश्रा, रामेश्वर दुबे, धनंजय सिंह, बेलघाट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुकुलपुर के शंभू प्रकाश, गोला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोहड़ी बुजुर्ग के गिरिजा नंद यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरकिरा दुबे के जितेंद्र कुमार, चरगांवा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीगंज के मोहम्मद आजम, राजेश तिवारी को निलंबित किया गया है।