602 शिक्षकों को फायदा, टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग 10 नवंबर तक, माध्यमिक शिक्षा सेवा सेवा चयन बोर्ड के निदेशक ने दिया आश्वासन
प्रमुख संवाददाता, इलाहाबाद : चयन होने के बावजूद ज्वाइनिंग को भटक रहे स्नातक(टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 602 अभ्यर्थियों को 10 नवंबर तक ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। यह कहना है माध्यमिक शिक्षा सेवा सेवा चयन बोर्ड के निदेशक देवकी नंदन शर्मा का। उन्होंने कहा कि इन अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग 10 नवंबर तक समायोजित करने के बाद करा दी जायेगी।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी के विभिन्न विषयों के क्रमश: लगभग 11 हजार शिक्षकों का चयन किया गया था। इसमें से 602 शिक्षकों को स्कूलों में जगह नही होने के कारण ज्वाइन नहीं कराया गया। गौरतलब है दो साल से चयन होने के बाद भी सैकड़ों अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं। अपनी आवाज उठाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सामने धरना-प्रदर्शन करने के साथ कई बार लाठी खा चुके हैं। बोर्ड के निदेशक के इस आश्वासन के बाद धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब समायोजन हो जाएगा तब आंदोलन खत्म हो जाएगा।
📌 602 शिक्षकों को फायदा, टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग 10 नवंबर तक, माध्यमिक शिक्षा सेवा सेवा चयन बोर्ड के निदेशक ने दिया आश्वासन
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/05/602-10.html