बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में लगभग साढ़े सात हजार पद खाली हैं लेकिन इनके दावेदारों की संख्या 65 हजार से अधिक बताई जा रही है। हजारों की संख्या में बेरोजगार सुप्रीम कोर्ट में याचिका करने के बाद टीचर बनाने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, 7 दिसम्बर 2015 को जब सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 1100 याचिकाकर्ताओं को औपबंधिक नियुक्ति के आदेश दिए तो उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में शामिल होने वालों की लाइन लग गई। सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में 65 हजार से अधिक बेरोजगार पहुंच चुके हैं। इनकी लिस्ट परिषद को मिल चुकी है। लेकिन बिना प्रक्रिया पूरी किए और पर्याप्त संख्या में रिक्त पद नहीं होने के कारण सबको नियुक्ति देना संभव नहीं है। वैसे भी 72,825 पदों की भर्ती में जो पद बचे हैं उनमें अधिकांश आरक्षित वर्ग हैं जिन्हें बदला नहीं किया जा सकता।
बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी 75 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों से रिक्तियों की सूचना मांग ली है। याचिकाकर्ताओं और रिक्त सीटों की पूरी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी।
प्रदर्शन की सीसीटीवी फुटेज ले गई पुलिस
शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर तालेबंदी की एफआईआर दर्ज होने के बाद इसकी सीसीटीवी फुटेज सिविल लाइंस पुलिस ले गई। 13 नामजद समेत दो हजार अज्ञात अभ्यर्थियों पर मुकदमा करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, दूसरी ओर धरने में शामिल बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।