संतकबीरनगर : आज होगी 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग
संतकबीरनगर : प्रशिक्षु शिक्षक से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का इंतजार अब समाप्त हो गया। परीक्षाफल घोषित होने के बाद मंगलवार बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग होगी। एक सौ बत्तीस शिक्षकों के मौलिक नियुक्ति के लिए तैयारियां पूरी की ली गई। संबंधित शिक्षकों को सुबह दस बजे शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति दर्जकरानाआवश्यकहोगा।
सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का परिणाम डायट से बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध हो गया है। चौथे बैच के शिक्षकों को शिक्षकों को विकल्प के आधार पर विद्यालय में तैनाती मिलेगी। महिला व दिव्यांगों से तीन-तीन विद्यालयों का विकल्प लेकर नियमानुसार तैनाती दी जाएगी। शेष को रोस्टर के अनुसार रिक्त स्थानों पर तैनाती दी जाएगी। जिला बेसिक अधिकारी जगदीश शुक्ल बताया कि परीक्षाफल न मिलने से प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी। पूरी पारदर्शिता से तैनाती दी जाएगी।