हेड मास्टर सहित तीन शिक्षक सस्पेंड
बस्ती। स्कूल बंद कर शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को सदर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसम्हा की हेड मास्टर मालती, सहायक अध्यापक अर्चना श्रीवास्तव और सहायक अध्यापक अंजना को बीएसए डाक्टर संतोष कुमार सिंह ने निलंबित कर उन्हें कप्तानगंज के विभिन्न स्कूलों से संबद्ध कर दिया। जांच के लिए हर्रैया के बीईओ को नामित किया गया है। स्कूल संचालन के लिए बीईओ सदर को निर्देश दिए गए हैं।
बीईओ सदर उदयभान कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों के अंतराल पर दो बार पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसम्हा का निरीक्षण किया था। दोनों बार विद्यालय बंद मिला। इस संबंध में हेड मास्टर को नोटिस भी दिया गया, बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। इसलिए इस स्कूल के सभी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट दी गई। उसी के परिप्रेक्ष्य में बीएसए ने सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया। बीएसए ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के साथ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक दिन पहले इसी मामले में बानगढ़ की हेड मास्टर और एक अध्यापक निलंबित किए गए हैं।