रायबरेली : अनुपस्थित प्रेरकों का वेतन काटने का दिया निर्देश
रायबरेली (डीएनएन)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जनपद स्तरीय टीम से कराये जा रहे निरीक्षण में विकास क्षेत्र राही, गौरा, डलमऊ, एवं सतांव के लोक शिक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केन्द्र पर अनुपस्थित प्रेरक के खिलाफ प्रस्तुत आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सचिव जिला लोक शिक्षा समिति ने मानदेय काटने के निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही ब्लाक लोक शिक्षा समिति में अनुपस्थित रहने पर ब्लाक समन्वयक गौरा एवं डलमऊ का अग्रिम आदेशों तक मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।जनपद स्तरीय टीम में प्रभारी दिग्विजय सिंह एवं जिला समन्वयक मो. अकमल खान के विकास क्षेत्र राही के भ्रमण में लोक शिक्षा केन्द्र झकरासी, कुचरिया, बेला-भेला, बेला टेकई एवं बेला खारा, विकास क्षेत्र गौरा के मेलखा साहब, झरहा, गौरा हर्दो तथा डलमऊ के लोक शिक्षा केन्द्र घुरवारा, कठगर में प्रेरक केन्द्र बन्दकर गायब रहे। इसी क्रम में सतांव विकास क्षेत्र में भी लोक शिक्षा केन्द्र मनेंहरू, देदानी, टिकरा, नकफुलहा तथा चन्दौली का निरीक्षण करने पर कोई भी प्रेरक उपस्थित नहीं मिला। निरीक्षणकर्ता टीम द्वारा प्रस्तुत आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उक्त 15 केन्द्रों पर कार्यरत समस्त प्रेरकों का एक दिन का मानदेय काटते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। जिला लोक शिक्षा समिति की टीम द्वारा ब्लाक लोक शिक्षा समिति कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरा विकास क्षेत्र गौरा में कार्यरत ब्लाक समन्वयक दिलीप सोनकर एवं डलमऊ में ब्लाक समन्वयक मो. जावेद बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। इन दोनों विकास क्षेत्रों में निदेशालय से जारी निर्देशों के अनुसार ब्लाक मुख्यालय पर कार्यालय स्थापित न करके ब्लाक संसाधन केन्द्र में बैठने की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों ब्लाक समन्वयकों का अग्रिम आदेशों तक मानदेय रोकते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।