इलाहाबाद : मानसिक मंदित बच्चों का खुलेगा स्कूल, इस स्कूल के बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध रहेगा।
इलाहाबाद : कैंट में मानसिक मंदित बच्चों के लिए जुलाई में स्कूल शुरू होगा। शुक्रवार को कैंटोनमेंट बोर्ड की बैठक में इस पर सहमति बनी। शुक्रवार को कैंट में यूपी-एमपी सब एरिया के जीओसी शशिकांत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें वार्षिक बजट पेश हुआ। कैंट क्षेत्र में एक मानसिक मंदित स्कूल शुरू करने पर सहमति बनी। पिछली बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी।
अब निश्चित हो गया है कि जुलाई से यह स्कूल शुरू होगा। इसमें शिक्षकों और फिजियोथेरेपिस्ट के पद भी स्वीकृत हो गए हैं। कैंट सीईओ शालिनी पांडे ने बताया कि इस स्कूल के बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध रहेगा। कैंट के स्कूलों के शिक्षकों की मानदेय वृद्धि का कुछ सभासदों ने विरोध किया। इसके बावजूद मानदेय बढ़ा दिया। कुछ सभासदों ने अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर आपत्ति जताई। बैठक में सांसद में श्यामाचरण गुप्ता, पार्षद मुकेश यादव थे।