रायबरेली : शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम, जिम्मेदारी का निष्ठा से पालन करें शिक्षक: मो. इलियास
रायबरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सभी बच्चों के गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ शिक्षा देने हेतु कुशल प्रशिक्षित अनुभवी शिक्षकों की तैनाती सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, स्कूली यूनीफार्म तथा निर्धारित मेनू के अनुसार पका पकाया व पौष्टिक भोजन के साथ ही अन्य शारीरिक शिक्षा खेलकूद, कला, कम्प्यूटर मीना मंच का गठन बालिकाओं की स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के साथ ही कौशल विकास विषयों पर चर्चा परिचर्चा हुयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मो. इलियास व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर, पूमावि बेलीगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकअहमदपुर, पूमावि बेलीगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सत्य नगर, पूमावि किला बालिका, कम्पोजिट विद्यालय खोर के साथ ही समेकित शिक्षा की प्रदर्शनी सराहनीय रही। सभागार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नगर क्षेत्र की खंड शिक्षा अधिकारी शशि प्रभा पांडेय ने कहाकि एक अप्रैल से जिस प्रकार नगर क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शासन के मंशानुरूप कार्य किया है जिससे छात्र संख्या बढ़ी है इसकी हम सराहना करते हैं। मुख्य अतिथि ने कहाकि आज सरकारी विद्यालयों के स्थान पर बच्चे प्राइवेट स्कूलों की ओर भाग रहे हैं जबकि वहां नियुक्त शिक्षकों से परिषदीय शिक्षक किसी प्रकार कमी नहीं हैं फिर भी उनकी उदासीनता व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं की भाग दौड़ ने बेसिक विद्यालयों से अभिभावकों का मोह भंग किया है। बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने कहाकि यदि आपके अंदर 30 प्रतिशत ज्ञान है और 30 प्रतिशत भी देने को तत्पर है तो आप प्रशंसा के पात्र हैं वही आपके अन्दर 100 प्रतिशत है और आप 30 प्रतिशत भी नहीं देते तो यहां 100 प्रतिशत बेकार हैं, किसी से जबरदस्ती शिक्षण कार्य नहीं लिया जा सकता। यह तो अंतर आत्मा की सोच है। मौके पर श्याम सुन्दर पाण्डेय, पंकज द्विवेदी, शान्ती अकेला, निशा शुक्ला, सुमन देवी, शब्बीर अहमद, शारदा देवी, विभा साहू, फैज उमर को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य शिविर आजलालगंज (रायबरेली)। सर्वहित कल्याण सेवा समिति द्वारा लालगंज ब्लाक परिसर के निकट नि:शुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर रविवार एक मई को लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में नाक, कान, गला, अस्थमा, हदयरोग, पेट संबधी रोग तथा स्वास्थ्य संबधी अन्य रोगों की नि:शुल्क जांच एवं इलाज किया जायेगा। यह जानकारी दते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विवेकानंद पालीक्लीनिक लखनऊ के कुशल विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो लोग अपने स्वास्थ्य की जांच हेतु शिविर में पहुंचेंगे उनका पंजीकरण शुक्ला मेडिकल स्टोर निकट रेलवे क्रासिंग तथा विनय मेडिकल स्टोर सरकारी अस्पताल के सामने कराकर निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगें।