रमेश के पापा बोल रहे हैं? मैं स्कूल से उसका प्रधानाध्यापक बोल रहा हूं। आज रमेश स्कूल क्यों नहीं आया? जी हां, बच्चे के अनुपस्थित रहने पर गुरु जी अभिभावकों से फोन कर स्कूल न आने का कारण पूछेंगे। इसके लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी छात्रों के अभिभावकों का मोबाइल नंबर रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग के लिए जाने वाले खंड शिक्षाधिकारी गौरीगंज अशोक कुमार यादव ने उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक और पहल की है।
बीईओ के मुताबिक अब प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में हर छात्र के अभिभावक का मोबाइल नंबर रजिस्टर में लिखना होगा। बीएसए राजकुमार पंडित के मुताबिक छात्र संख्या बढ़ाने में सफलता मिली तो इसे जिले के सभी विद्यालयों में लागू करवाया जाएगा।