दो एबीएसए सहित एबीआरसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जागरण संवाददाता, एटा: बेसिक शिक्षा विभाग में आपसी रार बढ़ती जा रही है। चार दिन पहले एबीआरसी को गाड़ी
एटा: बेसिक शिक्षा विभाग में आपसी रार बढ़ती जा रही है। चार दिन पहले एबीआरसी को गाड़ी से खींच कर मारपीट में तीन शिक्षक निलंबित किए थे। अब उसी मामले में आरोपी शिक्षक ने दो एबीएसए सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बेसिक शिक्षा विभाग में अब शिक्षक और अधिकारी आमने-सामने हैं। 18 मई को अवागढ़ ब्लॉक के ग्राम जिनावली में शिक्षक सम्मान समारोह से वापस लौट रहे सहायक ब्लॉक संसाधन समन्वयक (एबीआरसी) यशपाल बघेल को ग्राम मोहनपुर के समीप कुछ शिक्षकों ने गाड़ी से खींचकर मारपीट की थी। उसी वाहन में खंड शिक्षा अधिकारी शीतलपुर श्रीकांत पटेल व अवागढ़ महेश पटेल भी थे। मामले में जहां एबीआरसी ने तीन शिक्षक और एक शिक्षामित्र के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई। खंड शिक्षाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने एनपीआरसी मुडसवां शैलेंद्र ¨सह, शिक्षक सुशील चौहान, सतेंद्र ¨सह निलंबित कर दिया था। वहीं शिक्षामित्र दुर्गेश प्रताप को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया। इसके बाद रार बढ़ गई और शिक्षक लामबंद हो गए।