पदोन्नतियों में आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैठक
लखनऊ (एसएनबी)। पदोन्नतियों में आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को गांव चलो अभियान के तहत काकोरी के ग्राम जेहटा में डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में आरक्षण बचाओ सम्मेलन का आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि समिति के संयोजक इंजीनियर केबी राम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारे आरक्षण पर कुठाराघात कर रही हैं। वह दलित समाज के लिए दुखद है।
अब समय आ गया है कि आरक्षण समर्थक एकजुट होकर इन दोनों पार्टियों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं। लोग जागरूक होकर काम करते रहे तो आरक्षण समर्थक सरकार का गठन होगा और आरक्षण विरोधियों का हाल बिहार चुनाव जैसा होगा। आरडी गौतम ने सम्मेलन में गीतों के माध्यम से समाज कोजागरूक किया। संघर्ष की प्रतीक सुश्री साक्षी विद्यार्थी व उनके पिता कैप्टन एमसी विद्यार्थी ने भी सम्मेलन में भाग लिया।
संघर्ष समिति संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने छह सूत्रीं प्रस्ताव रखे। सम्मेलन डा. रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, इंजीनियर अनिल कुमार, इंजीनियर अजय कुमार, पीएम प्रभाकर, श्याम लाल, अन्जनी कुमार, दिनेश कुमार, रीना रजक, अशोक सोनकर, महेन्द्र सिंह, रामबली, प्रेम चन्द्र, बनी सिंह, जितेन्द्र कुमार, श्रीनिवास राव, कृपा शंकर, बृजेश गौतम,वीरपाल, अंजली गौतम, राजेश पासवान, प्रभू शंकर राव, सुशील कुमार, चमन लाल, अजय कुमार, रामेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, सुखेन्द्र प्रताप आदि मौजूद थे।