एमडीएम बंद करने की मांग
गर्मी की छुट्टियों में मिड-डे मील के संचालन को लेकर शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और एमडीएम बंद करने की मांग से जुड़ा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने गर्मी में एमडीएम संचालन बंद करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। यहां जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासन से सोनभद्र सहित प्रदेश के 50 जिलों में गर्मियों की छुट्टियों में भी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिड डे मील वितरण किये जाने का निर्देश दिया गया है। जबकि भीषण गर्मी के कारण पिछले दो सप्ताह से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शून्य है।
इतनी भीषण गर्मी में बच्चों को महज एमडीएम खाने के लिए घर से बुलाना कतई संभव नहीं है। गर्मी में समुचित संसाधन न होने के कारण खाने के जल्दी खराब होने की संभावना है।स् जिला संयोजक राकेश सिंह और महामंत्री अजय द्विवेदी ने कहा कि तमाम जगहों पर प्रधानों द्वारा छात्र संख्या शून्य होने के बावजूद अधिक दर्शाने का दबाव बनाया गया । चेताया कि यदि एमडीएम संचालन का आदेश निरस्त नहीं हुआ तो संगठन प्रदेश भर में आंदोलन चलाएगा।
प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर पंकज ठाकुर, विमलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, पप्पू प्रसाद चौहान, आनंद देव पांडेय, उमाशंकर, ज्योति प्रकाश पांडेय, संदीप पांडेय, धर्मवीर, रमाकांत, अतुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।