मैनपुरी : छूटे शिक्षामित्रों को किया जाए समायोजित, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा
मैनपुरी : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा, जिसमें कहा कि छूटे हुए शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाए। शिक्षामित्रों ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भी उनका समायोजन नहीं हो पा रहा है।
शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम कार्यालय में देते हुए शिक्षामित्र विनय राठौर ने कहा कि उन लोगों को अभी शिक्षक पद पर समायोजित नहीं किया जा सका है। कई बार स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से मांग की लेकिन कोई असर नहीं हुआ। कल्पना यादव ने कहा कि दूसरे और तीसरे चरण के कई शिक्षामित्रों का समायोजन अभी शिक्षक पद पर नहीं हो सका है। उन्हें अभी भी 3500 रुपये मानदेय मिल रहा है। ऐसे में पूर्व के शिक्षामित्रों की तरह ही उनका समायोजन शिक्षक पद पर किया जाए।
मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजने वालों में सुधा कुमारी, मीना कुमारी, नीलम कुमारी, शशिप्रभा, शकुंतला देवी, सुनीता देवी, रवि कुमार, मीरा देवी, श्यामपाल, कमल कुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र, नीलेश कुमार, अवनीश, आराधना शामिल रहे।