जन-जन ने है ठाना, अशिक्षा को दूर भगाना
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न बीआरसी में रैली निकाली गई। रैली में बच्चों ने घर-घर में दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की, शिक्षा का दीप जलाएगें बच्चों को पढ़ाएगें, नहीं रूकेगा यह अभियान शिक्षा का कार्य है महान, महराजगंज ने ठाना है अशिक्षा को दूर भगाना है, सब पढ़े सब बढ़े, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करे जतन, लड़का-लड़की एक समान फिर क्यों भेद करें इंसान, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ आदि नारे के साथ लोगों को जागरूक करने का काम किया। जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह द्वारा हरी झंडी दिखाकर एवं कबूतर उड़ाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज से सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली का उद्घाटन किया गया। रैली बीडीओ कार्यालय से होकर पुन: पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंची। जहां सदर बीआरसी परिसर में आयोजित गोष्टी के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम ने शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन पर बल दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी ने समस्त बच्चों का उनके निकटस्थ विद्यालयों में नामांकन कराने की अपील किया एवं प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने हेतु एक सूत्र दिया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति तीन व्यक्तियों से कहे कि आप तीन अभिभावकों को प्रेरित करें और वे तीन आगे तीन लोगों से स्कूल चलो अभियान को सफल बनान को कहे। इस तरह कड़ी बनती जायेगी और हजारों लाखों तक संदेश जाता रहेगा। रैली का संचालन करते हुए र¨वद्र कुमार जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता एसएसए ने सभी का आभार व्यक्त हुए करते हुए बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन हेतु हर संभव प्रयास करने की अपील की। रैली में जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह, मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास, नगर पालिका परिषद महराजगंज की अध्यक्ष रीता भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी, प्राथमिक शिक्षक संग के संगठन मंत्री संजय मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अन्य अधिकारीगण, खंड शिक्षा अधिकारी सदर व परतावल विजय आनंद, फरेंदा हेमवंत कुमार, नौतनवां कुलदीप ¨सह, सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी कामेश्वर कुमार, डीसी र¨वद्र कुमार, वीरेंद्र ¨सह, केके ¨सह, के अलावा अमर नाथ तिवारी, डा. सुधाकर राय, रेयाज खान, सहित बड़ी संख्या में जिला व सह समन्वयक, छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।