गाजीपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार को अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया
गाजीपुर : सदर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार को अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें विद्यालय व छात्राओं की समस्याओं पर चर्चा की गई और इन समस्याओं को दूर करने के रास्ते भी सुझाए गए। वार्डेन वंदना राय ने अभिभावकों की बातों को गौर से सुना और फिर उनको संतुष्ट किया। बताया कि विद्यालय में छात्राओं की देखरेख घर परिवार जैसे की जाती है। उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाता है, ताकि वह स्वस्थ रह सकें। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। समय-समय पर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है। जरुरत पड़ने पर टीकाकरण कराने के साथ आवश्यक दवाएं भी वितरित की जाती हैं। हास्टल में रहने की भी अच्छी व्यवस्था है। जिला मुख्यालय के नजदीक होने के चलते इस विद्यालय को कोई भी सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाती हैं।
यही कारण है कि अभिभावक सदर कस्तूरबा विद्यालय में अपनी बेटियों को भेजना चाहते हैं। इसके चलते यहां न सिर्फ शत प्रतिशत नामांकन हुआ है बल्कि कई छात्राएं प्रतीक्षा सूची में भी शामिल हैं। वंदना राय ने आगे बताया कि बालिकाओं की पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां से निकली छात्राएं अन्य विद्यालयों में बेहतर प्रदर्शन करती हैं। अभिभावकों ने विद्यालय की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई और यह उम्मीद भी किया कि आगे यहां बालिकाओं को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बैठक में अर्चना, श्वेता पांडेय, संजू यादव, सावित्री कुशवाहा, मीना गौड़ व पुष्पा यादव आदि सहित पूरा स्टाफ मौजूद था।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...