जौनपुर : कवायद जारी, बेसिक शिक्षा विभाग में जल्द ही शुरू की जाएगी प्रक्रिया, शिक्षकों की पदोन्नति को ब्लाकों से मांगी सूची
🌑 679 शिक्षकों को मिलेगा पदोन्नति का लाभ
🌑 शिक्षक संघ की पहल पर बीएसए ने जारी किया रिमाइंडर
जौनपुर निज संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों की पदोन्नति बहुत जल्द शुरू होने जा रही है। उ. प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल पर बीएसए ने गुरुवार को खंड शिक्षाधिकारियों से शिक्षकों के रिक्त पदों की ब्लाक वार सूची तलब की है। इस सूची में शिक्षकों के पद और उसके सापेक्ष रिक्त पदों की सम्पूर्ण जानकारी के अलावा अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के बारे में भी सूचनाएं मांगी है।दरअसल जिले के 3294 परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की पदोन्नति पिछले कई वर्षों से रूकी हुई है। इससे करीब 679 शिक्षकों का आर्थिक नुकसान हो रहा है तथा उन्हें ग्रेट भी नहीं मिल पा रहा है। पदोन्नति की यह प्रक्रिया प्राइमरी में प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक में सहायक अध्यापक के पद पर होनी है। इन मागों को पूर्ण करने के लिए उ. प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष लाल साहब यादव, मंत्री रविचन्द्र यादव के नेतृत्व में पिछले दिनों बेसिक शिक्षामंत्री से अहमद हसन से लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले में मिला था। इस दौरान उपस्थित बीएसए गजराज प्रसाद यादव को कैबिनेट मंत्री ने कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था। फिर भी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, जिससे नाराज शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बीएसए श्री यादव से मिलकर उन्हें कैबिनेट मंत्री के निर्देश का पालन करने की बात कही। जिसके बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षकों की पदोन्नति सूची एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं, नहीं तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल, लाल साहब यादव, शैलेन्द्र सिंह रानू, रविचन्द्र यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।