लखनऊ : छुट्टियों में भी पढ़ाएंगे बच्चों को, शिक्षिका अंजलि सिंह के प्रयास को सभी ने सराहा
गोसाईंगंज। गोसाईंगंज के माढरमऊ गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका अंजलि सिंह बताती हैं कि वह इस बार छुट्टी के दौरान विद्यालय में आकर बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा देने का कार्य करेंगी । उनके इस फैसले की सभी ने सराहना की। इंचार्ज अध्यापिका अंजलि सिंह बताती हैं कि नए एडमिशन लेने वाले बच्चें अंगं्रेजी विषय में बहुत ही कमजोर हैं। उन्हें सिलेबस की पूरी जानकारी छुट्टियों के दौरान दूंगी जिससे स्कूल खुलने तक लगभग डेढ़ माह के कोर्स की पूरी तैयारी हो सके। वह बताती हैं कि छुट्टी के दौरान बच्चों को वह अंग्रेजी के ट्रांसलेशन तथा अंग्रेजी बोलचाल का ज्ञान देंगी। इससे हमारे स्कूल के बच्चों का ज्यादा विकास होगा। ग्राम शिक्षा समिति तथा विद्यालय के अभिभावकों के साथ बैठक कर चुकें हैं। जिसमें अभिभावक भी अपने बच्चों को छुट्टियों में भी भेजने के लिए तैयार हैं। ग्राम शिक्षा समिति ने भी अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया है। शिक्षिका अंजलि सिंह के इस प्रयास की बच्चों के अभिभावकों ने सराहना की है। अंजलि सिंह बताती हैंं कि वह छुट्टियों के दौरान 21 मई से सुबह सात बजे से नौ बजे तक स्कूल आकर बच्चों के पढ़ाने का कार्य करेंगंी। विद्यालय में अब तक 40 न्यू एडमिशन हो चुके हैं। अब विद्यालय में 122 बच्चें पठन-पाठन का कार्य कर रहें हैं।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...