कासगंज (एटा) : शिक्षक नेता एवं शिक्षा अधिकारियों के बीच नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन को लेकर हुई झड़प के बाद आंदोलन की चेतावनी रंग लाई, विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों की सत्यापन सूची चस्पा कर दी
कासगंज (एटा) : बेसिक शिक्षा विभाग में बीते दिनों शिक्षक नेता एवं शिक्षा अधिकारियों के बीच नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन को लेकर हुई झड़प के बाद आंदोलन की चेतावनी रंग लाई है। विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों की सत्यापन सूची चस्पा कर दी। अब इन शिक्षकों को आसानी से वेतन मिल सकेगा।
नवनियुक्त शिक्षकों में से लगभग 350 शिक्षकों की सत्यापन सूची उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सत्यापित कर विभाग को भेज दी गई जिससे कि इनका वेतन लग सके। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसमें तकनीकी खामी बताते हुए सूची चस्पा करने से इनकार कर दिया। जिस पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव, गजेंद्र यादव, मुनेश कुमार पीटीआई, अनार ¨सह आदि ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी कि यदि सूची चस्पा न हुई तो वह आंदोलन करेंगे। इस बीच शिक्षा अधिकारियों और शिक्षक नेताओं के बीच नोंक झोंक भी हुई। शिक्षक नेताओं ने आंदोलन का एलान कर दिया लेकिन शिक्षा विभाग ने सुलझाऊ नीति अपनाई। इस पर बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने सूची चस्पा कर दी है। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि वेतन लगाने के नाम पर शिक्षकों से उगाई हुई तो आंदोलन होगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...