एमडीएम न बंटने पर चार शिक्षकों पर कार्रवाई
शाहजहांपुर : जिलाधिकारी ने विद्यालयों में जाकर मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। प्राथमिक व उच्च प्राथ
शाहजहांपुर : जिलाधिकारी ने विद्यालयों में जाकर मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका ममता शर्मा उपस्थित मिलीं। स्कूल में मध्यान्ह भोजन में तहरी बनी थी। 14 बच्चे आये थे और खाना खाते हुए मिले। जिलाधिकारी ने बनी हुई तहरी को खाकर उसकी गुणवत्ता की जानकारी की। उन्होंने प्रधानाध्यापिका से कहा कि सहायक अध्यापिका शोभना वर्मा, उर्दू शिक्षिका समर जहां से आपस में समन्वय बनाकर एमडीएम अवश्य बनवाएं और बच्चों को खाना खिलवाएं। उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी तहरी बनवाई जा रही थी ¨कतु तहरी की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी। तहरी में सोयाबीन की बरी या अन्य सब्जी आदि सामग्री नहीं डाली गई थी। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान मैना वर्मा को बुलवाया तो उनके पति आए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि तहरी में सोयाबीन की बरी या सीजनल सब्जी आदि अवश्य डलवाई जायें। दोनों विद्यालय में बच्चों को दूध नहीं दिया गया। डीएम ने कहा यदि ग्रामप्रधान मानक के हिसाब से बच्चों को भोजन व दूध नहीं देंगे तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में अनुदेशक हुमा शकील, रूचि ¨सह, शिल्पी ¨सह अनुपस्थित मिलीं। इस पर जिलाधिकारी ने तीनों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।