बाराबंकी : शिक्षा सत्र लागू करने का आदेश दिखावा, गर्मी में परीक्षा के बाद बच्चे विद्यालय में पढने के लिए नहीं आते उनकी मानसिकता वही पुरानी परम्परा के अनुसार जुलाई में प्रवेश कराने का बनाये हैं मन
बनीकोडर-बाराबंकी(एसएनबी)। विकास खण्ड बनीकोडर के अन्तर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों व इन्टर कालेजों में सरकार द्वारा एक अप्रैल से सत्र लागू करने का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। क्योकि गर्मी में परीक्षा के बाद बच्चे विद्यालय में पढने के लिए नही आते उनकी मानसिकता वही पुरानी परम्परा के अनुसार जुलाई में प्रवेश कराने का मन बनाये रहते है। इसमें अभिभावको का भी सहयोग रहता है। सरकारी विद्यालयों और पानी की टंकियॉ तथा बिना दरवाजे के शौचाय बने है। लेकिन इसका कोई पुरूषाहाल नही है। न तो विद्यालयों में विजली है और न सरकार द्वारा जनरेटर की व्यवस्था की गई है।
ब्लाक बनीकोडर के विद्यालयो का यादि निरीक्षण किया जाये तो विद्यालयों में बच्चे बहुत कम मिलेगे शिक्षक और शिक्षिकांए 9 बजे आकर खानापूर्ति कर लेते है। कुछ शिक्षिकांए विद्यालय मे गपशप करके समय बिताकर घर वापस लौट जाते है। 20 मई तक शिक्षकों को विद्यालय पहुॅचना शासन के द्वारा निर्देशित किया गया है लेकिन शासन के आदेश खोखला साबित हो रहा है। अलियाबाद-बाराबंकी। विकास खण्ड दरियाबाद की ग्राम पंचायत बेलहरी मे श्यामू सेठ के आवास पर आज एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप कृषि सम्बन्धित प्रतिष्ठान का उद्घाटन फैजाबाद मंडल के बसपाार्डिनेटर रामनारायण रावत ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर विकास सभा दरियाबाद के बसपा अध्यक्ष राधेश्याम रावत, खुशीराम रावत, पिन्टू वर्मा, पूर्णमासी वर्मा, अमित यादव, वि.स. बसपा सचिव शैलेन्द्र कुमार रावत, मनोज कुमार, अवधराम, दिलीप कुमार, सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त: में प्रतिष्ठान के संचालक रंजीत कुमार रावत ने आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।
📌 बाराबंकी : शिक्षा सत्र लागू करने का आदेश दिखावा, गर्मी में परीक्षा के बाद बच्चे विद्यालय में पढने के लिए नहीं आते उनकी मानसिकता वही पुरानी परम्परा के अनुसार जुलाई में प्रवेश कराने का बनाये हैं मन
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/05/blog-post_37.html