वाराणसी : टीचर बनने को जूझे हजाराें, बीएचयू के बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए हजारों ने दिया टेस्ट
👉 बीएचयू के बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए हजारों ने दिया टेस्ट
👉 एग्जाम के दौरान वीसी ने सेंटर्स का किया औचक निरीक्षण
VARANASI : यूईटी- पीईटी प्रवेश परीक्षा के अन्तर्गत रविवार को फर्स्ट शिफ्ट में बीएड/बीएड स्पेशल मैथ/स्टेटिस्टिक्स ग्रुप तथा बीएड/बीएड स्पेशल ह्यूमिनीटीज एण्ड सोसल साइंस, बैचलकर ऑफ वोकेशनल एण्ड रिटेल मैनेजमेंट/लाजिस्टिक मैनेजमेंट टूरिज्म मैनेजमेंट की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। वाराणसी के अलावा दिल्ली , कोलकाता, लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, तथा राजीव गांधी साउथ कैंपस मीरजापुर में निर्धारित केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। इसके अन्तर्गत वाराणसी स्थित ख्0 परीक्षा केन्द्रों पर क्ख्ब्89 तथा अन्य केन्द्रों पर ख्भ्ब्ख् अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सेकेंड शिफ्ट में बीएड स्पेशल (लैंग्वेज) तथा बीएड/बीएड स्पेशल साइंस के साथ- साथ बैचलर आफ वोकेशनल इन फूड प्रोसेसिंग मैनेजमेंट/मेडिकल लैब टेक्नालॉजी में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित हुई। इसके अन्तर्गत वाराणसी स्थित क्फ् परीक्षा केन्द्रों पर 9ख्09 तथा अन्य केन्द्रों पर ख्फ्ब्ब् अभ्यर्थी शामिल हुए। क्भ् मई ख्0क्म् को पहले शिफ्ट में बीए ऑनर्स सोशल साइंस, एमएससी स्वायल वाटर कन्जरवेशन में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें ख्ख्09फ् अभ्यर्थी शामिल होगे, जबकि सेकेंड शिफ्ट में बीकाम, एलएलबी आदि कोर्स के लिए प्रवेश हेतु परीक्षा होगी पूरे भारत में निर्धारित केन्द्रो पर 89फ्7 अभ्यर्थी भाग लेगे। परीक्षा के दौरान वीसी प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने लॉ, आर्ट्स तथा आईआईटी में बने सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान वीसी के साथ डिप्टी चीफ प्राक्टर प्रो एचएन प्रसाद, प्रो ओएन सिंह, प्रो एसके सिंह तथा प्रो जेपी राय आदि मौजूद थे।