गोरखपुर : प्राथमिक शिक्षकों को निलंबित कर अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर में सेवानिवृत्त शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं कर रहे, बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली भी निराली
गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली भी निराली है। अधिक से अधिक प्राथमिक शिक्षकों को निलंबित कर अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर में वह सेवानिवृत्त शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आते ही विभाग निलंबन निरस्त कर लीपापोती करने में जुटा हुआ है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की टीम ने मई मे अभियान चलाकर 45 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एक दिन पहले ही गगहा, गोला और बड़हलगंज में 32 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 86 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई। इसी अभियान केतहत जांच टीम ने बड़हलगंज स्थित प्राथमिक स्कूल चौतिसा केबंद होने पर सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश राय को भी निलंबित कर दिया। वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। इसको लेकर विभाग और शिक्षकों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ शिक्षकों का कहना है कि कार्रवाई के नाम पर अधिकारी रिकार्ड देखने के बजाय मनमानी कर कर रहे हैं। अब तक 115 शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है और इतने ही शिक्षकों का वेतन काटा गया है।
गोरखपुर : प्राथमिक शिक्षकों को निलंबित कर अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर में सेवानिवृत्त शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं कर रहे, बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली भी निराली
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/05/blog-post_417.html