लखनऊ : गरीब बच्चों को आसानी से मिलेगा निजी स्कूलों में दाखिला
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राजधानी में इस साला अभी तक 830 गरीब बच्चे निजी स्कूलों में फ्री सीटों पर दाखिले के लिए पात्र पाए गये हैं, जो पिछले वर्ष से अधिक हैं। 500 से अधिक और आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत फ्री सीटों पर पिछले वर्ष सात सौ दाखिले ही हो पाए थे। इस वर्ष अब तक 554 बच्चों के नाम स्कूलों में भेजे जा चुके हैं। इसमें से चार सौ बच्चों को दाखिला भी मिल चुका है। इसके अतिरिक्त 276 अन्य बच्चों की सूची फाइनल हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस बार दाखिले के लिए लगभग 16 सौ आवेदन आ चुके हैं। इनमें 500 से अधिक फार्मो के सत्यापन किए जा रहे हैं। जल्द ही दाखिलों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर लेगी। उधर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत फ्री सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों को अब मनचाहे निजी विद्यालयों में पढ़ सकेंगे। वह क्षेत्र में सरकारी व एडेड स्कूल होने के बावजूद भी सीधे निजी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क सीटों पर होने वाले दाखिले के नियमों में बदलाव कर यह व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में संशोधित आदेश भी जारी कर दिया गया है। ज्ञात हो अभी तक गरीब परिवार के बच्चों को पहले समीप के सरकारी स्कूल में दाखिला कराने की व्यवस्था थी। सीट भरने पर एडेड स्कूल में दाखिले होते थे, यहां सीटे खाली न होने पर ही निजी स्कूलों में दाखिला कराने की व्यवस्था की गयी थी। अब पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।