विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन के तत्वाधान में प्रतिनिधिमण्डल मा. मुख्यमंत्री द्वारा अधिकृत धरना प्रभारी/ प्रभारी मंत्री लखनऊ /राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं वन्य जीव मा. शिव प्रताप यादव जी से मील रखी अपनी बात मंत्री महोदय ने सीएम से वार्ता कराने के लिए भी लिखा पत्र ।
पुरानी पेंशन का मुद्दा अब उठेगा सी एम् के दरबार में । भविष्य को सुरक्षित करने वाले मुद्दे को हल कराने को लेकर अनशन से लेकर कोर्ट की होगी जोरदार कार्यवाही ।शिक्षक समस्याओ को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वे एसोसिएसन यूपी श्री संतोष तिवारी की अगुवाई में प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान , प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कुमार शांडिल्य व महामंत्री बलरामपुर सत्येन्द्र सिह सहित एक प्रतिनिधिमण्डल मा. मुख्यमंत्री द्वारा अधिकृत धरना प्रभारी/ प्रभारी मंत्री लखनऊ /राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं वन्य जीव मा. शिव प्रताप यादव जी से मिला जिस पर 1अप्रैल 2005के बाद नियुक्त शिक्षको की पुरानी पेशन बहाली /2004 बैच की तत्काल जी पी एफ कटौती ,17140 व 18150 वेतन का निर्धारण प्रमोशन तिथि से ,गैर शैक्षिणक कार्य से शिक्षको की मुक्ति, अंतर्जनपदीय ट्रांसफर सहित अन्यं मुद्दों पर मा मंत्री जी से लभभग 2 घण्टे तक वार्ता चली जिस पर मां मंत्री जी ने मा मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर जल्द ही वार्ता कराने की बात कही है।