इलाहाबाद : मिड डे मील का स्पष्ट हों दिशा निर्देश, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा.) शिक्षक संघ ने गुरुवार को ग्रीष्मावकाश के दिनों में मिड डे मील बनवाने के संबंध में डीएम व बीएसए को ज्ञापन सौंपा।
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा.) शिक्षक संघ ने गुरुवार को ग्रीष्मावकाश के दिनों में मिड डे मील बनवाने के संबंध में डीएम व बीएसए को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें कहा गया कि स्कूलों में मिड डे मील बनवाने के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं हैं। इस वजह से प्रधानाध्यापकों में भ्रम की स्थिति है। मिडडे मील बनवाने में शिक्षकों की डयूटी कैसे लगाई जाए। इसके लिए विस्तृत आदेश दिए जाएं। बताया गया कि अवकाश के दिनों में विद्यार्थी भी स्कूल नहीं आते हैं। इससे व्यवस्था संचालित कराने में परेशानी आएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री राजेश सिंह पटेल, करतार सिंह, रुद्र प्रताप, ब्रजदीप, विनोद, प्रवीण, अजय, अमरेश समेत कई शिक्षक शामिल रहे।