इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट का आवेदन एक जून से : यूपी बोर्ड
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2016 के लिए इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन की घड़ी आ गई है। अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन एक जून से 12 जुलाई तक लिए जाएंगे। विद्यालयों के प्रधानाचार्य इसके लिए परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन का सहारा लेंगे। सचिव शैल यादव ने बताया कि इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा देने के अर्ह अभ्यर्थी अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क स्थापित कर परीक्षा शुल्क 256.50 तथा एक प्रार्थना पत्र के साथ अंक पत्र की छाया प्रति संलग्न कर प्रस्तुत करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी छात्रों का परीक्षा शुल्क एक मुश्त कोषागार में चालान के माध्यम से जमाकर शुल्क का विवरण व संबंधित छात्र का अनुक्रमांक एवं इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विषय को 12 जुलाई मध्यरात्रि तक विद्यालय के पासवर्ड से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इंप्रूवमेंट के तहत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में तथा कंपार्टमेंट के तहत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में शामिल हो सकता है। सचिव ने बताया कि इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं (आंतरिक मूल्यांकन) 15 से 25 जुलाई के मध्य संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य कराएंगे।