लखनऊ पहुंचा पदोन्नति का मामला, रस्साकसी जारी
गोरखपुर : जिले के प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि, यह मामल
गोरखपुर : जिले के प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि, यह मामला बेसिक शिक्षा सचिव के पास पहुंच गया है। सचिव ने बीएसए को पूरे प्रपत्र के साथ लखनऊ बुलाया है। इसके बाद भी विभाग और शिक्षकों में रस्साकसी जारी है।
नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल और बीएसए ओम प्रकाश यादव सोमवार को अनशन पर बैठे शिक्षकों से मिले। नगर विधायक की पहल पर बीएसए ने आश्वासन दिया कि वह लखनऊ जा रहे हैं। सचिव से मिलकर मामले को सुलझा लिया जाएगा, नियमानुसार ही पदोन्नति होगी। आश्वासन पर शिक्षकों ने अनशन तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान कुछ और शिक्षक पहुंच गए और वह फिर से अनशन के लिए अड़ गए। लेकिन, नगर विधायक और बीएसए ने उन्हें शांत कराया। इसके बाद शिक्षकों ने कहा कि जब तक पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती उनका क्रमिक अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के भक्तराज राम त्रिपाठी, राजेश दूबे, ज्ञानेंद्र ओझा, अजय सिंह, रीतेश राय, दीपक, आशुतोष, कृष्णानंद, अरविंद कुमार, अमरेंद्र शाही, पंकज, गजेंद्र और विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर शाही आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
---
यह है मामला
जिले के सहायक प्राथमिक शिक्षक 425 रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। जबकि, बीएसए का कहना है कि रिक्त पदों की संख्या सिर्फ 45 ही है। उसी पर पदोन्नति होगी। वहीं शासन को भेजी गई सूची में प्राथमिक में 579 और जूनियर हाईस्कूल में 517 सहित प्रधानाध्यापकों के कुल 1036 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों का निर्धारण खंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर होता है। उन्होंने बीएसए को सिर्फ 45 ही संख्या बताई है।