बस्ती : स्कूलों से नहीं हटेंगे रसोइया, नए का नहीं होगा चयन
बस्ती : प्रदेश सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में रसोइयो के हटाये जाने व नये चयन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने के फैसले का स्वागत मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन(सीटू) ने किया है। मंडलीय संयोजक ध्रुव चन्द ने फैसले को आंशिक विजय बताते हुए रसोइयों के अनवरत संघर्ष को श्रेय दिया है। सीटू कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में ध्रुव चन्द ने कहा कि रसोइयों को नवीनीकरण व पाल्य व्यवस्था समाप्त किये जाने के आदेश का इंतजार है। जैसा कि 19 अप्रैल को संगठन द्वारा लखनऊ में प्रदर्शन के पश्चात सरकार से हुयी वार्ता में तय हुआ था। आदेश आने तक लखनऊ रैली में लिये गये निर्णय के अनुरूप नवीनीकरण, पाल्य व्यवस्था समाप्त किये जाने ,न्यूनतम मानदेय बढ़ाये जाने को ले कर काली पट्टी बांध कर चलाया जा रहा पखवारे भऱ का अभियान 17 मई तक जारी रहेगा तथा 18 मई को मंडल के प्रत्येक जनपद के मुख्यालय पर स्थित बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...