बिजनौर : मृतकाश्रितों की योग्यता का हनन कर रही सरकार
धामपुर : मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार मृतक आश्रितों की योग्यता का हनन कर रही है। अर्हता पूरी होने के बावजूद उन्हें शिक्षक, लिपिक के स्थान पर चतुर्थ श्रेणी के पदों पर रखा जा रहा है। उन्हें अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का भी कोई मौका नहीं दिया जा रहा। उन्होंने इसके विरोध में एक जून से अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया।
रविवार सुबह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर संघ की बैठक बीआरसी कार्यालय पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक ने कहा कि सरकार मृतक आश्रितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। नियुक्ति हो जाने के बाद उन्हें योग्यता एवं क्षमताओं को प्रदर्शित करने का मौका नहीं दिया जाता। एक ही पद पर बने रहने से कर्मचारियों में कुंठा एवं रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में एक जून से लक्ष्मण मेला लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी की जब तक उनकी न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा। अनुराग प्रताप ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आकाशदीप गुप्ता, अर¨वद कुमार, सलमान, राशिद, मुकेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, विजयपाल, सुशील कुमार, राहुल कुमार, संदीप कुमार व सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।