छह बर्खास्त टीचरों पर होगी एफआईआर
फर्जी कागजात लगा जिले के परिषदीय विद्यालयों में नौकरी पाने वाले छह टीचरों को बर्खास्त किए जाने के बाद बीएसए ने उन पर एफआईआर कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। जांच के दौरान बीएसए ने उक्त टीचरों की टीईटी अंक तालिकाओं में गड़बड़ी पाई थी।
सात माह पहले जनपद में नियुक्त हुए गणित एवं विज्ञान के टीचरों में छह के कागजात सत्यापन में फर्जी पाए गए हैं। फर्जी कागजात लगा नौकरी पाने वाले टीचरों को बीएसए ने बर्खास्त किए जाने के आदेश दे दिए हैं। सेवा समाप्त होने वाले शिक्षकों में विकासखंड बिधूना के उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरा में तैनात जितेंद्र पाल सिंह पुत्र बैजनाथ निवासी जलालपुर जनपद फिरोजाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय मढ़ोक मीत के शिक्षक रवींद्र कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी पड़रिया जिला फिरोजाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्रू कुलासर में तैनात श्याम यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी नगला कुवंर प्रसाद शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद तथा अल्छदा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर में तैनात राम निवास पुत्र ताले सिंह निवासी अमौर जिला फिरोजाबाद, एरवाकटरा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय ईश्वरपुर के तैनात संजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पुर्वा पट्टी में तैनात संजीव कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी असुआ जनपद फिरोजाबाद शामिल हैं।
बीएसए राजेश कुमार ने बताया कि ब्लाक के संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को फर्जी कागजात लगाकर धोखाधड़ी करने वाले छह शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। एक-दो दिन में दोषी टीचरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।
और बढ़ सकती है संख्या
औरैया। फर्जी कागजात लगा परिषदीय विद्यालयों में नौकरी पाने वालों की अभी और भी संख्या बढ़ सकती है। तीन-चार टीचराें के कागजातों पर शक है। विभाग की ओर से जांच कराई जा रही है।