लखनऊ : स्कूलों को तीन दिन में देनी होगी बैलंसशीट, मनमानी फीस बढ़ोतरी पर बाल आयोग ने जारी किया था नोटिस
🌑 मनमानी फीस बढ़ोतरी पर बाल आयोग ने जारी किया था नोटिस
🌑 निजी स्कूलों के स्पष्ट जवाब या जानकारी न देने पर चेतावनी
लखनऊ । स्कूलों के मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर बाल आयोग का ने सख्त रुख अख्तियार किया है। आयोग के नोटिस पर स्कूलों ने गोलमोल जवाब दिया है। इस पर आयोग ने नाराजगी जताते हुए तीन दिन में आय-व्यय का विवरण मांगा है। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस वर्ष कई प्राइवेट स्कूलों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाई है। अभिभावकों के विरोध पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। हालांकि स्कूलों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।
आयोग की अध्यक्ष जूही सिंह ने बताया कि जयपुरिया स्कूल ने स्पष्ट जानकारी न देते हुए केवल पंद्रह प्रतिशत फीस कम करने की बात कही है। हालांकि अभिभावकों का आरोप है कि किसी क्लास में 100 रुपये तो किसी में 150 रुपये ही कम किए गए हैं। जबकि स्कूल ने 18 प्रतिशत फीस बढ़ाई है। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। वहीं, एलपीएस के जवाब से भी आयोग असंतुष्ट है। जूही सिंह ने बताया कि सोमवार को सभी स्कूलों को फिर से नोटिस भेजा गया है। इस बार स्पष्टीकरण नहीं बल्कि सीधे बैलेंस शीट मांगी गई है। तीन दिनों में बैलैंस शीट के साथ ही स्कूलों को मिलने वाले सरकारी फायदे समेत सभी जानकारी देनी होगी।
कमिटी बनाने की होगी संस्तुति
स्कूलों से डिटेल आने के बाद बोर्ड को लिखा जाएगा। वहीं, स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार से मॉनिटरिंग कमिटि बनाने की भी संस्तुति की जाएगी। इसमें अकाउंट्स, टेक्निकल, एक्सपर्ट्स शामिल किए जाएंगे। फीस बढ़ोतरी पर समिति नजर रखेगी।