बिजनौर : समायोजित शिक्षकों को परेशान किया तो होगा आंदोलन
बिजनौर: आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि यदि समायोजित शिक्षकों को अस्थाई व्यवस्था के नाम पर परेशान किया तो अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यदि अस्थाई व्यवस्था के नाम पर समायोजित शिक्षकों को परेशान किया गया तो अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी ने कहा कि द्वितीय बैच के अवशेष एवं तृतीय बैच के सभी शिक्षामित्रों के समायोजन हेतु प्रस्ताव प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र शाही के प्रयास से तैयार करवा दिया गया है। जिसे शिक्षा सचिव अजय कुमार ने 20 मई तक अमल में लाने का आश्वास दिया है। बैठक में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की गलत नीतियों से क्षुब्ध होकर एसोसिएशन में शामिल हुए प्रदेश संगठन मंत्री मगन बिहारी, प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी, जिला संगठन मंत्री शाने हैदर का स्वागत किया गया। बैठक में नागेंद्र राणा को मण्डल अध्यक्ष, देवेंद्र गुर्जर को मंडल उपाध्यक्ष,नईम अहमद को जिला मीडिया प्रभारी , जयप्रकाश सैनी को जिला संगठन मंत्री, अमित शर्मा को जिला संयुक्त मंत्री का भार सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर चौहान ने की। संचालन जिला महामंत्री मोहम्मद वाइज अब्बासी ने किया। बैठक में रावेंद्र ¨सह, संजीव कुमार, नागेंद्र राणा, नईम अहमद, मगन बिहारी लाल, बाबूराम तोमर, अवधेश कुमार एवं अफराज अहमद आदि मौजूद रहे।