बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों ने अनूठी पहल की शुरू की है। शिक्षक स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों द्वारा स्कूल में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों को इसमें प्रतिभाग कराया जा रहा है। जिससे उनके भीतर छुपी रचनात्मक क्षमता का विकास हो सके। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अंग्रेजी माध्यम में संचालित प्राथमिक विद्यालय धुसाह प्रथम में छह से 14 मई तक मदर्स वीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानाध्यापक प्रतिमा सिंह व सहायक अध्यापक जय शेखर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को निष्प्रयोज्य वस्तुओं से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाने की कला सिखाई। इसके बाद बच्चों ने निष्प्रयोज्य चीजों से कार्टून, ग्रीटिंग कार्ड, क्राफ्ट डिजायनिंग, विज्ञान प्रयोगशाला पर आधारित विभिन्न वस्तुएं बनाई। साथ ही चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। मदर्स वीक के अंत में शनिवार को बच्चों ने स्कूल में मौसमी फल तरबूज का भी खूब आनंद लिया। इसी तरह रेहरा बाजार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बदलपुर में सामूहिक रूप से दातून कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें शिक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शनिवार को प्रात: सात बजे बच्चों ने एक साथ विद्यालय पहुंचकर सामूहिक रूप दातून कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बताया गया कि नियमित दातून करने से दांत स्वस्थ रहते हैं। शिक्षक ने बच्चों को पीटी भी कराई। इसके बाद बच्चों ने नियमित दातून व स्नान करके अपने शरीर को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।
-सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
बलरामपुर : स्थानीय मदर्स इकोपोडियम एजूकेशनल के परिसर में आठवीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पांच सौ छात्रों नके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में 98 प्रतिशत अंक लेकर उम्मे अबीहा रिजवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर 96.5 प्रतिशत अंक लेकर सूरजभान मौर्य रहे। 92 प्रतिशत अंक हासिल करके नवीन पांडेय तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में संकल्प दूबे प्रथम, रोहित लाल द्वितीय और गायत्री मौर्या तृतीय, नैना मिश्रा एवं दिव्यांशी सैनी चतुर्थ स्थान पर रहीं। विद्यालय के प्रबंधक सुधीर श्रीवास्तव ने बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शंकुतला मिश्रा, पूर्णिमा सिंह, मीनाक्षी यादव, भूपेंद्र, भावना, रेनू पांडेय, ममता पांडेय व गिरिजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।