सुलतानपुर : शैक्षिक सुधार, पढ़ो सुलतानपुर अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों ने पर्यावरण पार्क में रविवार को बैठक की। अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने संकल्प लिया।
पर्यावरण पार्क में उच्च प्राथमिक सीधी भर्ती शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री अजय विक्रम ¨सह ने कहा कि पोस्टकार्ड भेजना, बचे हुए सत्यापन की मौजूदा स्थिति, वेतन भुगतान, लंबित एरियर भुगतान, संघ की कार्यप्रणाली व अब तक हुई उपलब्धि पर सदस्य विस्तार से चर्चा करें। कहा कि निष्क्रिय सदस्यों के खिलाफ संघ की ओर से कार्रवाई की जाएगी। मुनेंद्र मिश्र ने बताया कि 96 प्रतिशत अध्यापकों का वेतन भुगतान संघ के सहयोग से हुआ है। बैठक में जल्द बीएसए से मिलकर सत्यापन को पूरा कराने, मूल प्रमाण पत्र वापस कराने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर कृष्ण मोहन, राजीव साहू, नेहा जायसवाल, आभा पांडेय, हर प्रसाद पाल, हरिहर पाठक, नुपूर प्रज्ञा, रुचि, राजन यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।