गेंडा : समाजवादी अभिनव विद्यालय का हुआ लोकार्पण
गोंडा: बेहतर शिक्षा से ही समाज के विकास की परिकल्पना की जा सकती है। शिक्षा व स्वास्थ्य विकास के मूल तत्व हैं। इसलिए हमें अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाना चाहिए। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री विनोद कुमर ¨सह उर्फ पंडित ¨सह ने झंझरी ब्लॉक के कंसापुर में बने समाजवादी अभिनव विद्यालय का लोकार्पण करते हुए कही।
उन्होंने मां मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री की सोच है कि गांव के गरीब व किसानों के मेधावी बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। कहा कि अब गरीबों के होनहार बच्चे भी सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से संचालित इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर कुछ कर गुजरने का सपना पूरा कर सकते हैं। देवीपाटन मंडल के आयुक्त सुधीर कुमार दीक्षित ने कहा कि यह विद्यालय मंडल के मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर प्लेटफार्म सिद्ध होगा। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि देश के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें पढ़ाना होगा। बताया कि कक्षा छह से नौ तक कुल 290 बच्चों का दाखिला प्रतियोगात्मक परीक्षा के आधार पर किया गया है। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कृषि मंत्री ने सेवानिवृत्त अध्यापकों के समस्त देयकों का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।