भदोही : दूरस्थ शिक्षा के जरिए बीटीसी प्रशिक्षण हासिल कर चुके तृतीय बैच के शिक्षामित्रों ने उठाई समायोजन की आवाज
ज्ञानपुर (भदोही) : दूरस्थ शिक्षा के जरिए बीटीसी प्रशिक्षण हासिल कर चुके तृतीय बैच के शिक्षामित्रों ने रविवार को हरिहरनाथ मंदिर परिसर ज्ञानपुर में बैठक कर सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग उठाई। साथ ही संगठन की मजबूती व एकजुटता पर जोर दिया गया। कहा गया कि एकजुटता से ही उनकी समस्याओं का समाधान संभव है।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष क्रांतिमान शुक्ल ने कहा कि तृतीय बैच के 79 शिक्षामित्र बीटीसी प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं लेकिन समायोजन के लिए अभी तक कोई शासनादेश जारी नहीं हो सका है। उनकी अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरी निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य करने के बाद भी 35 सौ रुपये अल्प मानदेय के चलते उन्हें आर्थिक संकट से दो चार होना पड़ रहा है। अन्य वक्ताओ ने भी समायोजन प्रक्रिया को शीघ्र शुरू कराने की मांग उठाई।
साथ ही सभी शिक्षामित्रों से एकजुट होकर लड़ाई लड़ने पर जोर दिया। इस मौके पर आगामी 25 मई को भदोही में आ रहे मुख्यमंत्री को समस्याओं संबंधी पत्रक सौंपने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमोद कुमार राय, अर¨बद पांडेय, नागेंद्र तिवारी, शिल्पी सिन्हा, गौरव चौबे, देवराज, विनोद गौतम, विनय कुमार पांडेय, अरुण ¨सह, उषा ¨सह, हसीना बेगम, अंतिमा, संगीता, निशा राय, सत्यनारायण सहित अन्य शिक्षामित्र थे।