गोरखपुर : बीएससए आफिस पर चौथे दिन अनशन जारी
गोरखपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पदोन्नति की मांग को लेकर आमरण अनशन आज चौथे दिन भी जारी रहा। छुट्टी के कारण आज आफिस बंद होने के बाद भी आंदोलनकारियों में पूरा उत्साह बरकरार रहा। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि कल रविवार के दिन आंदोलनकारी यहा मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि जब भी पदोन्नति करने की मांग की जाती है तो रिक्तियों की विभिन्न सूचनाएं ही दी जाती है। अपने आप पदोन्नतियां नही की जाती अन्यथा बीएसए के मानने के अनुसार जो भी रिक्तियां है उन पर विगत तीन वर्षो में पदोन्नति कर देनी चाहिए। अब तक पिछले छह वर्षो से पदोन्नति न होने पर पदोन्नति करने की मांग की जा रही है। विभिन्न प्रकार का आकड़ा देकर शासन प्रशासन को बरगला कर पदोन्नति लटकाने का कुचक्र बीएसए द्वारा किया जा रहा है।
यदि शीघ्र पदोन्नति जारी कर 425 रिक्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति नही की गयी तो आंदोलन को और उग्र रूप सोमवार से दिया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी लापरवाह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी। इस मौके पर धर्मराज राव, भुवन भाष्कर, जितेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, रितेश राय, सुग्रीव, गजेन्द्र कुमार, प्रभेष प्रताप सिंह, मुन्ना लाल, अशोक कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।