कासगंज (एटा) : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक, परिषदीय शिक्षकों को दिलाया जाए वेतन
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष के आवास पर हुई। जिसमें परिषदीय शिक्षकों के वेतन का भुगतान न किए जाने पर ¨चता जताई गई। साथ ही विभागीय अधिकारियों से वेतन की भुगतान कराए जाने की मांग की गई तथा भुगतान न होने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया।
बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष देवेंद्र ¨सह यादव ने कहा कि फरवरी 2016 से परिषदीय शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। अब तक अनुदान न मिलने का सहारा लेकर शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अब शासन से जिला का कोड व अनुदान 66.85 करोड़ रुपये आवंटित हो चुके हैं। विभागीय लिपिकों की लापरवाही से शिक्षकों का डाटा एटा जनपद से नहीं आ पा रहा है। हाशिम वेग ने कहा कि अब जबकि ग्रांट आ चुकी है तो विभागीय अधिकारी लिपिकों से शीघ्र ही डाटा कासगंज मंगवाए जाने का प्रयास करें जिससे डाटा आ जाने के बाद शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो सके।
उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों जिनके सत्यापन हो चुके हैं, उनका वेतन अविलंब दिलाया जाना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में चंद्रपाल ¨सह यादव, मुकेश यादव, गीता यादव, पुष्पा देवी, सुनीता रानी, मुकेश साहू, जमीर आलम, प्रदीप दीक्षित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।