स्कूल एवं बाउंड्रीवाल निर्माण की जांच की
नूरपुर : जिलाधिकारी के आदेश पर गठित दो सदस्य टीम ने ग्राम हरकिशनपुर उर्फ मंडैयो व भूतपुरी के प्राइमरी स्कूल भवनों एवं बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में बरती गई धांधली की जांच की। ब्लाक की ग्राम पंचायत हसुपुरा के मजरा गांव हरकिशनपुर मंडैयो व भूतपुरी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पांच लाख 60 हजार रुपये की लागत से प्रति प्राइमरी स्कूल भवन तथा एक लाख 24 हजार रुपये की लागत से प्रति विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण वर्ष 2012-13 में हुआ था। हरकिशनपुर मंडैयो प्राइमरी स्कूल भवन व बाउंड्रीवाल का निर्माण शिक्षक जयमा देवी तथा भूतपुरी प्राइमरी स्कूल भवन व बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शूरवीर ¨सह त्यागी एवं पूर्व प्रधान विमला देवी की देखरेख में हुआ था। निर्माण में धांधली बरते जाने के कारण दोनों विद्यालय कुछ समय में ही ध्वस्त हो गये। ग्रामीणों ने बीएसए को शिकायती पत्र देकर स्कूल भवनों के निर्माण कार्य में हुई धांधली की जांच की मांग की थी। बताया जाता है कि जांच के दौरान भवन निर्माण कार्य में धांधली सामने आने पर निर्माण कार्य प्रभारियों मे 75-75 हजार रुपये की रिकवरी भी निकाली गई लेकिन रिकवरी का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने डीएम बी. चन्द्रकला को प्रार्थनापत्र देकर इस प्रकरण की जांच की मांग की। डीएम द्वारा गठित दो सदस्य जांच टीम में शामिल डीएसटीओ अमित कुमार व अवर अभियंता लघु ¨सचाई जगदीश चंद ने शुक्रवार को उक्त दोनों स्कूलों के निर्माण कार्य की भौतिक जांच की। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार मेहरा, बीआरसी जाहिद अल्वी व ग्राम प्रधान पति परम ¨सह व शिकायतकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।