बुलंदशहर: जिले के परिषदीय स्कूलों में फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने वाले स्कूली बच्चों को जल्द ही 'उड़ान' योजना के तहत बेंच का तोहफा मिलेगा। खुर्जा तहसील से इसकी शुरुआत की जाएगी। डीएम शुभ्रा सक्सेना आज (शुक्रवार) को उद्घाटन करेंगी।
जिले में करीब 1700 प्राथमिक व 700 परिषदीय स्कूल हैं, जहां जिले के करीब दो लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन स्कूलों के बच्चे फर्श पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा विभाग से बच्चों के बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। डीएम शुभ्रा सक्सेना ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के बैठने के लिए बेंच का इंतजाम करने की एक पहल शुरू की है। इसका इंतजाम ग्राम पंचायत खुद के स्तर पर करेगी। ग्राम पंचायत के सूखे पेड़ आदि को नीलाम कर उससे प्राप्त धनराशि से स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदे जाएंगे। सबसे पहले डीएम शुभ्रा सक्सेना इसकी शुरुआत शुक्रवार(आज) खुर्जा से करेंगी। खुर्जा को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। यहां के 137 प्राथमिक विद्यालयों में सबसे पहले बेंच की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद जिले के सभी ब्लाकों में इसके लागू किया जाएगा। आगामी जुलाई माह से शुरु होने वाले शैक्षिक सत्र में उड़ान योजना सभी प्राथमिक विद्यालयों में लागू हो जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इस योजना के लिए शासन से कोई धन की डिमांड नहीं की जाएगी। डीएम की पहल पर इसका खर्च ग्राम पंचायतें वहन करेंगी।
इन्होंने कहा..
प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए ग्राम पंचायतों के स्तर पर डेस्क-बेंच की व्यवस्था शुरू की गई है। इसकी शुरुआत सबसे पहले खुर्जा के 137 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत की जाएगी। इसके बाद सभी ब्लाकों में इसे लागू किया जाएगा।
-शुभ्रा सक्सेना, डीएम।
Dayanand Tripathi