गाजीपुर : पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालय में भी ग्रीष्मावकाश के समय समर कैंप
गाजीपुर : पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालय में भी ग्रीष्मावकाश के समय समर कैंप लगाया जाएगा। यह नया प्रयोग जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश पर किया जा रहा है। यह समर कैंप विशेश्वरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में 23 मई से संचालित किया जाएगा। समय होगा सुबह सात से दस बजे तक। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी स्वयं 23 मई को करेंगे।
इसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे..कला, संगीत, नृत्य, गायन, हस्तशिल्प, क्राप्ट वर्क के साथ योगाभ्यास भी कराया जाएगा। यह समर कैंप निशुल्क होगा। इसका खर्च विभाग उठाएगा। बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए जिले भर से योग्य शिक्षकों का चयन कर लगाया जाएगा। बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रकेश ¨सह यादव ने सभी खंड शिक्षाधिकारिकओं निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के अध्यापकों को निर्देशित करें कि वह अपने विद्यालय के बच्चों व उनके अभिभावकों से संपर्क कर इस समर कैंप में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए खंड शिक्षाधिकारी सीताराम ओझा व निर्भय नारायण ¨सह से संपर्क किया जा सकता है।