मिर्ज़ापुर : स्कूल में बना घटिया खाना बच्चों ने कुत्तों को परोस दिया, प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ बिंद का कहना है कि पांच माह से एमडीएम का पैसा खाते में पड़ा है, प्रधान से कई बार कहा लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किया, इससे मानक के अनुरूप भोजन नहीं बन पा रहा
जिगना (मिर्ज़ापुर)। यूपी के मिर्ज़ापुर जिले के छानबे ब्लाक के बौता प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मंगलवार को मध्याह्न भोजन कुत्तों को खिला दिया। बच्चों ने घटिया भोजन और मेन्यू के विपरीत खाना बना होना बताया।प्राथमिक विद्यालय में 210 बच्चे नामांकित हैं। रजिस्टर में 45 दर्ज रहे। जबकि मौके पर मात्र 15 ही मिले। मेन्यू के अनुसार विद्यालय में दाल और चावल बनना था लेकिन लौकी की सब्जी और चावल बनाकर परोसा गया। उसकी क्वालिटी भी घटिया थी।
इसलिए थोडा खाना खाने के बाद बच्चों ने उसे कुत्तों को खिलाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही अभिभावक और प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। अभिभावकों की शिकायत प्रधान कृष्णावती ने खंड शिक्षा अधिकारी तक मामले को पहुंचा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ बिंद का कहना है कि पांच माह से एमडीएम का पैसा खाते में पड़ा है। प्रधान से कई बार कहा लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किया। इससे मानक के अनुरूप भोजन नहीं बन पा रहा है।