कुशीनगर : बीईओ को पीटा, पुलिस की चटकी लाठियां, जांच के नाम पर धन उगाही का मामला पकड़ रहा जोर
कुशीनगर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे निजी प्रबंध, अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति के सदस्यों व खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव के बीच सोमवार को कहासुनी के बाद तीखी झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और संचालकों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने संचालकों पर लाठियां चलाईं, इससे भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी रामकेवल तिवारी व पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव ने घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का निर्देश दिया।
हुआ यूं कि अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति के सदस्य सुबह दस बजे बीएसए दफ्तर के समक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, और मांगों को लेकर गेट पर धरने पर बैठ गए। संचालकों का आरोप है कि बिना मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का विभाग उत्पीड़न कर रहा। जांच के नाम पर धन उगाही की जा रही है। इसी बीच दफ्तर जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव पहुंचे और धरना दे रहे संचालकों से गेट से हटने को कहा।
आरोप है कि इसे लेकर संचालकों व बीईओ के बीच कहासुनी हुई, जहां बीईओ ने संचालकों को अपशब्द कह दिया। इससे नाराज संचालक आक्रोशित हो उठे और उनकी जमकर धुनाई कर दी। मौका देख संचालकों के बीच से भाग निकले बीईओ ने घटना की जानकारी उच्चधिकारियों को दी। सूचना आम होने पर पहुंची रवींद्रनगर चौकी पुलिस ने संचालकों पर लाठियां चलाई। इससे भगदड़ की स्थिति कायम हो गई ।
पुलिस ने मौके से धरना दे रहे संचालकों की मिली आधा दर्जन मोटरसाइकिलों व माइक को कब्जे में ले कोतवाली ले गई। इधर तत्काल अपर जिलाधिकारी रामकेवल तिवारी व अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब ने कहा कि जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बीएसए लालजी यादव ने कहा कि बीईओ के साथ र्दुव्यवहार करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।बीएसए कार्यालय मे चलया गया ईंट।आंदोलनकारियों पर लाठी चलाते पुलिस के जवान।निजी प्रबंध-अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति के सदस्यों को खदेड़ती पुलिस।