दो वार्डेन समेत आठ शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति की नोटिस
हरदोई। डीसी बालिका शिक्षा, बीईओ व आकांक्षा समिति अध्यक्षा के निरीक्षण में मिली खामियों के चलते बीएसए ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दो वार्डेन समेत आठ शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर सेवा समाप्त करने की चेतावनी दी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसिहुज्जमा सिद्दीकी ने अहिरोरी वार्डेन फूला देवी को जारी किए नोटिस में कहा है कि डीसी, बीईओ के निरीक्षणों में उनके यहां से फुल टाइम शिक्षिकाएं व पार्ट टाइम शिक्षिकाएं हस्ताक्षर कर नदारद थी। पूछने पर वहां गुटबाजी की बातें पता चलीं। अनुशासनहीनता, शिक्षक शिक्षिकाआें पर कोई अंकुश न पाए जाने पर सभी को सेवा समाप्त की नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वार्डेन के अलावा पूर्ण कालिक शिक्षिका समर्पण, शिक्षा सिंह, सीमा, अंशकालिक शिक्षिका संध्या गुप्ता, भारती मिश्रा को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा बिलग्राम वार्डेन मधु सिंह को भी लापरवाही बरतने, रात्रि निवास न करने, स्कूल परिसर में निरीक्षण के दौरान गंदगी होने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बीएसए ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में वार्डेनों की बैठक बुलाई है जिसमें सभी से उनके यहां स्थानांतरित होकर आई शिक्षक शिक्षिकाओं का व्यौरा लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी भविष्य में और कार्रवाइयां की जाएंगी। जिनको लेकर नोटिस जारी किए जाएंगे। किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
टोडरपुर की मुख्य रसोइया को भी नोटिस
बीएसए ने टोडरपुर की मुख्य रसोइया रुचि शुक्ला को भी सेवा समाप्त का नोटिस जारी किया है। इन पर आरोप है कि बालिका स्कूल में समय समय पर उनके पति के भी रुकने की शिकायत मिली है। उनसे भी तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है यदि संतुष्ट न हुए तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी।