चंदौली : रविवार को यूपी सरकार ने प्रदेश के सूखाग्रस्त जिलों में गर्मी की छुट्टी होने के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील (दोपहर का भोजन) बनाने का आदेश दिया
चंदौली। यूपी सरकार ने प्रदेश के सूखाग्रस्त जिलों में गर्मी की छुट्टी होने के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील (दोपहर का भोजन) बनाने का आदेश दिया है। आगामी 30 जून तक मिल डे मील बनाना अनिवार्य होगा। इसके लिए स्कूलों के हेड मास्टर को जिम्मेदारी सौपी गई है। अब नये आदेश में रविवार को छुट्टी के दिन भी मिड डे मील बनना है।
रविवार को हेडमास्टर पहले से तय साप्ताहिक मेन्यू में किसी एक दिन के व्यंजनों की सूची शामिल कर सकते हैं। हालांकि इसमें एक दिन पहले शनिवार का मेन्यू शामिल नहीं हेगा।
सूखाग्रस्त चंदौली जिले के बीएसए ने सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर को हर हाल में आदेश का पालन करने को कहा है। बीएसए चंदना इकबाल राम यादव ने बताया कि रविवार को छुट्टी के अलावा त्योहार या किसी दिवस की सरकारी छुट्टी पर भी भोजन बनना है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...