बाराबंकी : पहले दी गलत मार्कशीट अब शिक्षक दे रहे छात्र के परिजनों को धमकी
बाराबंकी : प्राथमिक विद्यालय रनापुर की प्रधानाध्यापिका द्वारा जारी की गयी गलत मार्कसीट की शिकायत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायतकर्ता को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार रनापुर गांव निवासी जितेन्द्र प्रकाश तिवारी का पुत्र मेहुल तिवारी प्राथमिक विद्यालय रनापुर में कक्षा 5 का छात्र है। गत 18 अप्रैल को कक्षा 4 की जो मार्कसीट उसे उपलब्घ करायी गयी उसमें मिली तमाम कमियो को रेखांकित करते हुये सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुये जितेन्द्र के भांजे अनुपम शुक्ला ने गत 21 अप्रैल को मार्कसीट का एक हिस्सा फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। जिसके बाद से शिक्षिका व उसके भाई द्वारा तमाम धमकिया दी जा रही है। यही नही इस पोस्ट से नाराज प्रधानाध्यापिका का भाई स्वपनिल मिश्रा गत दिनो अनुपम शुक्ला के कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचा और अपने दबंग साथियो के साथ मिलकर मारपीट की कोशिश की परन्तु कस्बा निवासी राम मिश्रा द्वारा बीच बराव कराये जाने पर उक्त लोग वापस लौट गये। इस मामले में जितेन्द्र के भाई रामेन्द्र तिवारी ने कोतवाली व खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।