मथुरा : मिड डे मील के दूध से नहीं, हैजा से हुई थीं परिषदीय छात्रों की मौतें
मथुरा : टाउनशिप स्थित कांशीराम कॉलोनी में गुरुवार को हुई दो बच्चों और एक महिला की मौत का कारण हैजा निकलकर आया है। हैजा के लक्षण बाद में गांव, औरंगाबाद और आजमपुर में भी पाए गए हैं। शनिवार को लखनऊ से विशेषज्ञों की टीम मथुरा आ रही है।
कोई 150 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शु्क्रवार को प्रमुख सचिव खाद्य हेमंतराव ने भी मथुरा पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली। इसी बीच कॉलोनी से शुक्रवार को छह अन्य बच्चे जिला अस्पताल लाए गए। बुधवार को कांशीराम कॉलोनी के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे-मील में दूध पीने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई थी